हरिद्वार। यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (बदला नाम- जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी) आज हरिद्वार जेल से जमानत पर रिहा हो गए। जेल से बाहर आते ही त्यागी ने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मदरसों को खत्म कर दिया जाना चाहिए। इससे पहले उनके रिहा होने पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी सहित कई सतों ने जेल के बाहर उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह अब हिन्दू समाज के लिए काम करना चाहते हैं। मदरसों के बाबत पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मदरसों को लेकर वह पहले भी अपना बयान दे चुके हैं और आज भी वह उसी बयान पर कायम हैं कि मदरसों को खत्म कर दिया जाना चाहिए।
Tushar Kandpal
संपादक