बागेश्वर। जनपद में अराजक तत्वों के आतंक से लोग परेशान हैं। हालात यह हैं कि अराजक तत्व ठेली लगाकर अपना गुजर-बसर करने वालों से भी मारपीट कर रहे हैं। अराजकता के बढ़ते मामलों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां दुर्गा महोत्सव के दौरान ठेली लगाकर चाट बेच रहे दीपक ने बताया कि मंगलवार की सुबह भिटालगांव और द्यांगण के दो युवक आए और उन्होंने उसका ठेला और सिलेंडर फेंक दिया। इस दौरान युवकों ने ठेले का शीशा भी तोड़ दिया। बताया कि वह ठेला लगाकर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों का व्यापार मंडल विरोध कर रहा है। स्थानीय स्थर पर दुकान लगाने वालों पर अराजक तत्व हावी हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में महोत्सवों तथा मेलों पर भी संकट के बादल छाने लगने की आशंका बढ़ गई है।
Tushar Kandpal
संपादक