बागेश्वर। नगर में आवारा पशुओं का आतंक लगातार जारी है, कई बार शिकायत के बावजूद न तो लोग अपने पशुओं को बांध रहे हैं और न ही प्रशासन की तरफ से आवारा पशुओं का कोई इंतजाम किया जा रहा है। आवारा पशु सड़कों को जाम करने के साथ ही किसानों की खेती को भी खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं। यही नहीं कभी-कभी यही आवारा जानवर हिंसक रूप धारण करते हुए लोगों पर हमला बोलने से भी नहीं कतराते हैं। ताजा मामला बाजार क्षेत्र का है, यहां एक आवारा सांड ने राह चलते जजी कर्मचारी पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले से चोटिल कर्मचारी को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसके सिर में टांके लगे हैं।
जानकारी के अनुसार जजी कर्मचारी फिरोज खान शनिवार को घर से बाजार की ओर जा रहे थे तभी उनपर आवारा सांड ने धावा बोल दिया, जिससे उनके सिर पर चोट आ गई। सांड का अचानक हुआ हमला देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां सिर पर सात टांके लगे हैं। इधर आए दिन हो रहे आवारा जानवरों के हमले से आम आदमी में दहशत का माहौल है तथा लोग बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं। नागरिकों ने नगर पालिका से आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
Tushar Kandpal
संपादक