05/11/2022, नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इस वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं. वहीं, कुछ मुकाबलों का मजा बारिश की वजह से किरकिरा हुआ जहां डकवर्थ लुईस नियम के तहत विजेता का फैसला हुआ. मेलबर्न पर ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल भी खेला जाएगा. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जिम्बाब्वे की टीम को हराना होगा.
मेलबर्न वेदर रिपोर्ट
भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. भारत में उस समय शाम के 1.30 बज रहे होंगे. एक्यूवेदर.कॉम के अनुसार उस समय मेलबर्न में बारिश के आसार नहीं है. मैदान पर जबरदस्त ठंड रहने वाली है. खेल के दौरान तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. उमस 83 फीसदी रहेगी. मैच में दूसरी पारी के दौरान ओस गिरने की संभावना है.
मेलबर्न में टीम इंडिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान का खिलाफ खेला था. विराट कोहली के नाबाद पारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता था.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.
जिम्बाब्वे: रेजिस चकाब्वा (कप्तान), सीन विलियम्स, सीन इरविन, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, तेंदई चतरा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, रयान बर्ल, ब्लेसिंग मुजरबानी, मुलटन शुम्बा.