बागेश्वर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत एसओजी व बागेश्वर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने काफलीगैर क्षेत्र में एक व्यक्ति को आधा किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए सोने की अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख रूपये हैं।पुलिस ने सोना कब्जे में लेकर रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर को रिपोर्ट सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना शनिवार को थाना झिरौली प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी व एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था की तभी काफलीगैर इण्टर कालेज तिराहे पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसपर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से संयुक्त टीम द्वारा जब एफएसटी टीम ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने अपना नाम नितिन अग्रवाल बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से (482 ग्राम) सोना बरामद किया गया। इसमें सोने के आठ छोटे-बड़े टुकड़े और दो सोने की चेन थीं।

नितिन अग्रवाल निवासी साहुकारा फाटक, थाना किला, बरेली उप्र सोने की खरीद के कोई भी वैध कागजात, दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
एसओजी, थाना पुलिस की संयुक्त टीम को अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा लीड कर रहे थे। कुल बरामद सोने की अनुमानित कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सोने को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए रिर्टनिंग ऑफिसर बागेश्वर को रिपोर्ट भेज दी है।
इस दौरान टीम में वनदरोगा नन्दन राम प्रभारी एफएसटी, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह मेहरा, आरक्षी राजेन्द्र सिंह, बसंत सिंह, दलजीत सिंह, पीआरडी जवान प्रेम राम व संदीप कुमार मौजूद रहें।