बागेश्वर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बुधवार को डिग्री कॉलेज में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में लगें सुरक्षा अधिकारियों/जवानों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरंतर समय समय पर जायजा लेते रहें।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की स्ट्रॉन्ग रूम की तीन टियर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है, जिसमें सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही हैं। वहीं ईवीएम की सुरक्षा हेतु सी.ए.पी.एफ., पी.ए.सी. व पुलिस की तीन टियर सुरक्षा के साथ ही 24 घंटे की तर्ज पर मेजिस्ट्रेटो की तैनाती भी की गई हैं तथा दो जगहो पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम में चौबीस घंटे नजर रखी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, रिटर्निंग आफिसर बागेश्वर हरगिरि, नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग रमेश चन्द्रा आदि मौजूद रहें।