बागेश्वर। जिले में चलाए जा रहें जन जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/बागेश्वर के पर्यवेक्षण में एसआई खष्टी बिष्ट प्रभारी महिला हैल्पलाईन बागेश्वर के निर्देशन में महिला हैल्पलाइन में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहुली बागेश्वर की शिक्षक व छात्र-छात्राओं को महिला संबंधित अपराध, गौरा शक्ति एप , महिला हेल्प लाइन नंबरों 1090/112 की जानकारी देते हुए बताया की गौरा शक्ति एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्या व शिकायतों को बागेश्वर जिले की रिस्पांस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया जाएगा साथ ही आपात स्थिति में पुलिस सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं इस दौरान पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट भी चिपकाए गए साथ ही हेल्पलाइन नंबर- 1090/112 /155260 महिला सेल,पब्लिक आई एप के संबंध में भी जानकारी दी।

वहीं शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए उनसे बचाव तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए विभिन्न कानूनों के बारे में भी जागरूक किया गया। वहीं वर्तमान में बढ़ रहे साईबर अपराध , ऑनलाईन धोखाधड़ी व सोशल मीडिया के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।
वहीं महिला हैल्पलाईन कर्मियों द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर भी गौरा शक्ति एप के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए पम्पलेट भी वितरित किये गये।
इस दौरान महिला हैल्पलाईन टीम में महिला आरक्षी,कमला, नीतू धपवाल व हिना मौजूद रहे।