नैनीताल ::- एसएसपी नैनीताल आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशे के प्रति जन-जागरूकता अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को उप निरीक्षक मनोज नयाल, थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमेश पंत व उप निरीक्षक मेहनाज अंसारी थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा आईटीआई बेतालघाट एवम आश्रम पद्धति स्कूल बेतालघाट मे जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के संबंध में साइबर क्राइम, डायल 112 व उत्तराखंड पुलिस एप के संबध में जनजागरुक किया गया ।

– अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे से संबंधित होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया गया इस दौरान अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति नशा (चरस, गांजा, अफीम, स्मैक, नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयां इत्यादि का व्यापार करता है या स्वयं ग्रहण करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी वैधानिक कार्यवाही की जाती है जिससे समाज में ना सिर्फ नशा करने वाले व्यक्ति बल्कि उसके पारिवारिक सदस्यों की भी छवि से धूमिल होती है अतः हमें स्वयं भी इस प्रकार के नशे का सेवन नहीं करना है अपने बल्कि पारिवारिक सदस्यो एवं अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत के इस संकल्प को साकार बनाने हेतु समाज को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।
– थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बताया गया कि वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस द्वारा Utrrakhand Police App लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से आम जनमानस उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं जैसे
-सत्यापन, ई -एफआईआर , महिलाओं संबंधी शिकायत के लिए गौरा शक्ति एप, यातायात अवदूषण रोकने के लिए ट्रैफिक आईऐप सहित साइबर पोर्टल एवं अन्य विभिन्न प्रकार के ऐप संयुक्त रुप से संचालित हैं।

इसके साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं से अपील की गई कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त है या स्वयं नशा करता है तो नैनीताल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 75190 51905 एवं 9719291929 या डायल 112 पर इसकी गोपनीय सूचना दे सकते हैं उपरोक्त नंबर पर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नंबर पूर्णत: गोपनीय रखा जाता है।
इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधो व यातायात नियमों की जानकारी एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक होना व सतर्क रहना एकमात्र रास्ता है। यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाए तो वह तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नैनीताल पुलिस द्वारा जारी साहिबा हेल्पलाइन नंबर 81712 00003 मैं कॉल करके धोखाधड़ी से संबंधित जानकारी देकर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।