बागेश्वर। उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ. अलकनन्दा अशोक के निर्देशन में चल रहे कार्यक्रम के तहत बागेश्वर में पुलिस परिवार के बच्चों के भविष्य के लिए एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पुलिस परिवार के 40 बच्चों एवं उपवा सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिसमें पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव व उपवा जिलाध्यक्षा निधि श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व नेतृत्व में पुलिस परिवार के बच्चों को 10 वीं 12वीं पास करने के बाद कैरियर का सही चुनाव कैसे करें के संबंध में विस्तार से बताया गया।
पुलिस लाइन बागेश्वर में आयोजित कैरियर काउंसलिंग में बच्चों को बताया गया कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए किस तरह जीवन में आगे बढ़ना है व अपनी वास्तविक क्षमता पहचाने, सकारात्मक सोच रखें, समय का सदुपयोग करने के साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करें, डिप्रेसन और तनाव से दूर रहते हुए इंटरनेट के इस्तेमाल करने को कहा।
जिसके बाद क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अंकित कंडारी द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं योगाभ्यास में नियमित रूप से भाग लेते हुए स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं सोहेल प्रभारी प्रधान लिपिक अनवर शम्सी द्वारा भी बच्चों को कैरियर सम्बन्धी उचित परामर्श दिए गए।